भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना शुक्रवार को सामने आई है। इसे 4 लोगों ने अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग घर से बैंक जा रही थी। रास्ते से अपराधी उसे जबरन उठाकर सुनसान जगह ले गये, जहां चारों बदमाशों ने उसने साथ गैंगरेप किया।
इस वारदात के बाद पंचायत में मामले को निपटाने की भी कोशिश की गई थी। जिस वजह से पुलिस में इसकी शिकायत देर से हुई। फिलहाल 4 में से 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथे की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक इमादपुर थाना के एक गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग बीते 11 मई की सुबह करीब दस बजे घर से ग्रामीण बैंक जा रही थी।
इसी दौरान अपराधियों की नज़र उसपर पड़ी, रास्ता सुनसान पाकर अपराधी उसके मुंह को गमछा से बांधकर झाड़ी की ओर ले गये, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में हो-हल्ला होने के बाद ग्रामीणों की मदद से आरोपितों में से एक अजय चौधरी को धर दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर टीम ने मो. महताब और संजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके बाद सभी को आरा लाया गया।