उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में मथुरा के कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट अब 19 मई को अपना फैसला सुनाएगी। दरअसल, मथुरा की एक अदालत में श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है, जिसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की भी मांग की गई है।
याचिका में अदालत की निगरानी में विवादित जगह की खुदाई करने की मांग भी गई है। याचिकाकर्ता ने कहा कि खुदाई की एक जांच रिपोर्ट पेश की जाए। इतना ही नहीं, यह भी दावा किया गया है कि जिस जगह पर मस्जिद बनाई गई थी, उसी जगह पर कारागार मौजूद है, जहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।
अगर खुदाई कराई जाएगी तो यह बात साबित हो जाएगी. बता दें कि इसी विवाद पर कई और याचिकाएं भी अलग-अलग कोर्ट में दायर की गई हैं।