मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी में एक भीषण अग्निकांड में सात लोग जिंदा जल गए। कॉलोनी के एक दो मंजिला मकान में आग लगने के बाद राहत और बचाव दल ने 9 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया है।
घटना आज सुबह 4:00 से 5:00 के बीच की बताई जा रही है। मृतकों में दो महिलाएं भी हैं। स्थानीय थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया।