महाराष्ट्र : मंत्री नवाब मलिक की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाया गया

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार को जेल से अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, नवाब मलिक की हालत तीन दिन से खराब थी। उन्होंने स्पेशल कोर्ट के समक्ष मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की याचिका दाखिल कर रखी है।

प्रवर्तन निदेशालय को उनकी बेल एप्लीकेशन पर मुंबई की स्पेशल कोर्ट में आज ही अपना जवाब दाखिल करना था। इसी बीच नवाब मलिक की हालत बिगड़ गई। उनके वकील ने कहा कि मलिक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद स्ट्रेचर के जरिये उन्हें आर्थर रोड जेल से जेजे हास्पिटल ले जाया गया।

हालांकि ईडी ने पूछा है कि अगर महाराष्ट्र के मंत्री की हालत खराब थी तो जांच एजेंसी को इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई। इस पर ईडी ने अगली तारीख पर सुनवाई की मांग की।