नई दिल्ली। एनटीपीसी के एडीशनल जेनरल मैनेजर (एजीएम) अजय कुमार कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई के नए निदेशक तकनीकी (डीटी) होंगे। इस पद के लिए 5 मई को हुइ इंटरव्यू हुआ। इसमें उन्होंने कई कोयला अफसरों को पीछे छोड़कर बाजी मार ली।
लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी। कोयला मंत्रालय के आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे। कंपनी में डीटी के कई पद खाली हैं। सीएमपीडीआई का मुख्यालय झारखंड की राजधानी रांची में स्थित है।
इस पद के लिए इंटरव्यू में ईसीएल के जीएम सुकुमार दलपति, सीसीएल के जीएम चंद्रभूषण सहाय, सीएमपीडीआई के जीएम दिव्य ए त्रिपाठी, एसईसीएल के जीएम मिश्रा संजय और मनोज कुमार अग्रवाल, एनटीपीसी के एजीएम अजय कुमार, एनएल सी के सीजीएम जगदीश चंद्र मजूमदार भी शामिल हुए थे।