रांची। पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी कर दी है। यह कीमत सोमवार यानी 23 मई की सुबह 6 बजे से लागू होगी।
राजधानी रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह डीजल की कीमत 94.65 रुपये प्रति लीटर होगी।
जानकारी हो कि केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कमी करने की घोषणा की थी। इसके बाद पूरे देश में इसके दाम घटे थे।