झारखंडः काली पट्टी बांध शिक्षकों ने जांची 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। बड़ी खबर यह आ रही है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस बार प्रत्येक शिक्षक को प्रतिदिन 70 कॉपी जांचने का निर्देश दिया गया है, जिसको लेकर शिक्षकों ने अपना विरोध शुरू कर दिया है।

इसके साथ ही शिक्षकों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपी का मूल्यांकन कार्य जिले के सात केंद्रों पर शुरू कर दिया है। इसके तहत सोमवार को झारखंड प्लस टू हाई स्कूलों के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कॉपी जांच की। इसमें वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्यांकन से संबंधित जैक के आदेश के प्रति रोष एवं असहमति जताई गई।

शिक्षकों का कहना है कि प्रत्येक परीक्षक प्रतिदिन 70 कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे तथा प्रति कॉपी मात्र 10 रुपये का भुगतान किया जायेगा। संघ ने इस पर घोर आपत्ति जताते हुये कहा है कि परिषद का यह आदेश सरासर गलत है। मानसिक दबाव बनाकर एक दिन में 70 कॉपियों का मूल्यांकन करवा कर जैक स्वयं यह सिद्ध कर रहा है कि वह त्रुटिपूर्ण परीक्षण कार्य के लिए गंभीर नहीं है।