LIC का ऐतिहासिक IPO खुलते ही टूट पड़े निवेशक, कुछ ही देर में इतने लाख से ज्यादा शेयरों के लिए मिली बोली

देश बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। देश के इतिहास का सबसे बड़ा एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते ही छा गया है। अब नौ मई तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकते हैं। एलआईसी आईपीओ खुलने के साथ ही इसपर निवेशक टूट पड़े हैं।

बोली प्रक्रिया शुरू होने के महज दस मिनट के भीतर ही 16 लाख से ज्यादा शेयरों के लिए बोली मिल गई। कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा सात फीसदी बुक हो चुका है। इस आईपीओ का आकार 21 हजार करोड़ रुपये है, जो इसे अब तक सबसे बड़ा आईपीओ बनाता है।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कहा जा रहा है कि लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है।