रांची। झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ हो रही है। सीए सुमन कुमार सिंह से भी कई मामलों में जानकारी हासिल की जा रही है। इस बीच भाजपा के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने बड़ा आरोप लगाया है।
डॉ दूबे ने कहा है कि पूजा सिंघल को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले में डॉ दूबे ने एक ट्विट किया है।
अपने ट्विट में सांसद ने लिखा है, ‘पूजा सिंघल को बचाने के मामले में @dir_ed को राँची कार्यालय का बिजली आपूर्ति बंद करने वाले अधिकारी को भी बुलाना चाहिए, साथ ही मीड डे मील स्कीम में मुख्य सचिव व प्रधान सचिव के बीच के फाईल व उसके घोटाले की जांच लेन देन @IncomeTaxIndia के साथ भी जांच होनी चाहिए।‘