उत्तर प्रदेश। गोरखपुर पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर जेल में बंद कुख्यात भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय का चार करोड़ का आलीशान मकान जब्त कर लिया है। शहर के मोहद्दीपुर इलाके में स्थित भूमाफिया के आलीशान मकान को जब्त किया है। पुलिस ने बकायदा मुनादी करके जब्ती की कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पीड़ितों के पहुंचने पर भूमाफिया की करतूत उजागर हुई थी। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भूमाफिया ओमप्रकाश की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ने फरार भूमाफिया पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
आपको बता दें कि भूमाफिया ओम प्रकाश पाण्डेय पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की गई है। उसके खिलाफ कैंट थाने में 29 मुकदमे दर्ज हैं।