केरल। भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने देशवासियों को बहुत बड़ी खुशखबरी दे दी है। आज दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में दस्तक दे चुका है। दिन दिन पहले ही मानसून के केरल पहुंच जाने के कारण अब देश के हर हिस्से में समय से बारिश की उम्मीद बढ़ गई है।
आपको बता दें कि मानसून की शुरुआत की सामान्य तिथि 1 जून है। लेकिन मौसम विभाग ने बताया था कि इस बार मानसून पहले ही यानी 27 मई को केरल में दस्तक दे देगा। लेकिन 27 को तो नहीं दो दिन देरी से ही सही दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब केरल में दस्तक दे चुका है।
केरल के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने संकेत दे दिया है कि अगले एक हफ्ते में यह मानसून पूरे देश में छा जाएगा।