उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे चार प्राथमिक शिक्षकों को गुरुवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को इन चारों के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने ने बताया कि इन बर्खास्त शिक्षकों को वेतन समेत विभिन्न पदों में दी गई धनराशि की वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। अब ऐसे बर्खास्त शिक्षकों पर लगभग 4 करोड़ों रुपए की रिकवरी के आदेश दे दिए गए हैं। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि ये लोग दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक अभिलेख प्रयोग कर दूसरे नाम पर अपने अभिलेख, पैन कार्ड, आधार कार्ड लगाकर वेरीफिकेशन कराकर नौकरी पाकर वेतन ले रहे थे।