झारखंड से बिहार परीक्षा देने गये चार युवक, फिर नहीं लौटे

देश बिहार
Spread the love

नवादा। बिहार के नवादा में एक बाइक पर सवार चार युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। चारों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

सभी पड़ोसी झारखंड राज्य के सतगांवा थाना क्षेत्र के मरचोई गांव के रहने वाले थे। 11वीं की परीक्षा देने हिसुआ के टीएस कॉलेज आये थे।

परीक्षा देकर लौटने के क्रम में केशवपुर गांव के पास तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गये थे। इनमें तीन युवकों की मौत तो मौके पर ही हो गई, एक की मौत पावापुरी अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।

मृतकों की पहचान पुरुषोत्तम कुमार पिता जीतेन्द्र सिंह, शिवम कुमार पिता नवल किशोर सिंह, गोलू कुमार और रोहित कुमार पिता गौतम सिंह के रूप में हुई है।

रोहित को पहले हिसुआ अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे पावापुरी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज रफ्तार बस ने इनकी बाइक को जोरदार धक्का मार दिया और फिर तेजी से बस लेकर निकल गया।

किसी को इतना मौका ही नहीं मिला कि बस को रोकने या पकड़ने की कोशिश करे। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। इन सभी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।