तमिलनाडु। सख्ती के बाद भी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मामला तमिलनाडु का है और घटना में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मालिक बाल-बाल बचा।
यह घटना तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले का है. होसुर के रहने वाले सतीश कुमार के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शनिवार को अचानक आग पकड़ ली, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ऑनर सतीश ने अचानक महसूस किया कि सीट के नीचे आग लगी है।
इसके बाद तुरंत वह स्कूटर से उतरकर दूर हो गए। सतीश और वहां से गुजर रहे लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहे। सतीश ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल खरीदा था।