गया के तत्कालीन एसएसपी और थानाध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी, जानिए पूरा मामला

देश बिहार
Spread the love

पटना। गया जिले में शराब तस्करी से जुड़े मामले और माफिया को संरक्षण देने के आरोप में तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार और थानाध्यक्ष संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर के फतेहपुर थाने में दोनों अधिकारियों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर एक्साइज एक्ट की धारा-51 समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि एसएसपी हरप्रीत कौर ने की है। प्राथमिकी में यह दर्ज है कि शराब माफिया पर कार्रवाई करने में तत्कालीन एसएसपी के स्तर से नरमी बरती गई थी। मार्च 2021 में शराब की एक खेप पकड़ी गई थी। इस खेप के साथ जो तस्कर गिरफ्तार किए गए थे, उन्हें छोड़ दिया गया था। हालांकि उस समय इस मामले को स्टेशन डायरी में दर्ज की गई थी, लेकिन इससे संबंधित प्राथमिकी नहीं की गई थी।

पूरे मामले की जांच में एसएसपी और तत्कालीन थानाध्यक्ष दोषी पाए गए थे। बाद में यह मामला आईजी अमित लोढ़ा तक पहुंचा, तब उसमें कार्रवाई की गई। शराब से जुड़े ऐसे दो मामलों में आरोपितों को पुलिस स्तर से मदद की गई थी, जिससे उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी।