उत्तर प्रदेश। रामपुर में समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम तहसीलदार प्रमोद कुमार के साथ आजम खान की यूनिवर्सिटी गई है। साथ में राजस्व टीम भी है।
जानकारी है कि राजस्व टीम 250 बीघा शत्रु संपत्ति के मामले की जांच करने पहुंची है। मौके पर लखनऊ की ईडी टीम और स्थानीय राजस्व के अधिकारी मौजूद हैं। अब आज ईडी की टीम और रामपुर राजस्व विभाग के अधिकारी दोनों मिलकर यूनिवर्सिटी में शत्रु सम्पत्ति की जांच कर रहे हैं।