उत्तराखंड। बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह भक्तों के लिए खोल दिए गए। यह कोरोना के कारण लगभग दो साल से बंद आम लोगों के लिए बंद था। अब अगले छह माह तक भक्त बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे। कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह तीन बजे से शुरू हो गई थी।
इस दौरान बद्रीनाथ धाम को करीब 6 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इस बार बद्रीनाथ धाम की पवित्र यात्रा पर महंगाई की मार साफ देखी जा सकती है। ऋषिकेश से बद्रीनाथ तक का सरकारी बस किराया सीधा दोगुना हो गया है। पहले यह किराया 555 रु था जो यात्रा शुरू होते ही 1100 रुपये प्रति यात्री कर दिया गया है।