जनता से मिल रही थी शिकायत, स‍च जानने खुद पहुंच गये सीएम, फिर …

अन्य राज्य देश
Spread the love

उत्तराखंड। जनता परेशान थी। उनसे लगातार शिकायत मिल रही थी। वे कह रहे थे कि सरकारी दफ्तर में कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं। इसके कारण काम कराने में काफी दिक्‍कत होती है। जनता से मिल रही शिकायत का सच जानने मुख्‍यमंत्री खुद सरकारी कार्यालय पहुंच गये।  

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में RTO कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता को सही प्रकार से सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार द्वारा 10 बजे कर्मचारियों को दफ्तरों में पहुंचने का सर्कुलर जारी है।

सीएम ने कहा कि कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ कर्मचारी अपने तय समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। सभी जगह बायोमैट्रिक अनिवार्य किया गया है। यही कारण है कि मैं आज सुबह 10 बजे खुद कार्यालय गया। कुछ कर्मचारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। जो दफ्तर नहीं पहुंचे थे उन पर कार्रवाई की जाएगी।