हरियाणा। हरियाणा के एक बीजेपी के विधायक का भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने का शपथ लेते वीडियो विवादों में आ गया है। इसमें बीजेपी के विधायक असीम गोयल कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने और ‘इसके लिए बलिदान लेने और देने’ की शपथ लेते देखे जा सकते हैं। घटना अंबाला की है। मामला रविवार को सामने आया था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इस मौके पर मौजूद अन्य लोगों में सुदर्शन टीवी के प्रमुख सुरेश चव्हाणके भी थे, जिन्हें बाकी लोगों के साथ शपथ लेते देखा गया। उक्त संकल्प समाजिक चेतना संगठन द्वारा समान नागरिक संहिता विषय पर आयोजित एक सेमिनार के दौरान लिया गया। हालांकि गोयल से सफाई दी है कि ये संकल्प हिंदू समुदाय के एक सदस्य के तौर पर लिया गया न कि बीजेपी विधायक के तौर पर।