सासाराम। बिहार फिर जंगल राज की ओर बढ़ चला है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। यहां कभी भी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है। ताजा मामला सासाराम का है, जहां एक युवती को सड़क पर जिंदा जला दिया गया। इसके बाद सासाराम में सड़क पर जिंदा जलाई गई युवती पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है, जिसकी घटना के 24 घंटे बाद भी पहचान नहीं हुई है।
घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित मंडल कारा गेट के पास की है, जहां शरीर में आग की लपटों से घिरी सड़क पर दौड़ती हुई वह खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी। इससे यह तो पता चल रहा था कि किसी ने उसके शरीर में आग लगा दी है, लेकिन, आग कहां लगायी गयी और युवती कहां की रहने वाली है, यह अब तक पता नहीं चला है।
जेल से सटी गली से आग की लपटों से घिरी युवती पुरानी जीटी रोड पर पहुंची और बीच सड़क पर बचाने की गुहार लगा रही थी। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने युवती के शरीर पर कंबल डाल आग को बुझाया और पुलिस को घटना की सूचना दी।
आग से झुलसी युवती को सदर अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस भी बयान लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती की पहचान होने के बाद ही कारणों का पता चलेगा। इसके लिए सभी थाने के माध्यम से चौकीदारों को सूचना दी गयी है।