हिमाचल सीएम के सिक्‍योरिटी इंचार्ज ने कुल्‍लू के एसपी को मारी लात, देखें वायरल वीडियो

अन्य राज्य देश
Spread the love

हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने उनके सिक्‍योरिटी इंचार्ज ने पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह पर लात मार दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद कुल्‍लू पुलिस और सीएम के सुरक्षाकर्मी आमने सामने आ गए। मौके पर जमकर हंगामा हुआ है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के चलते सीएम कुल्‍लू आए हुए थे। यह घटना भुंतर एयरपोर्ट के बाहर की है। आरोप है कि मुख्‍यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी एडिशनल एसपी बृजेश सूद को एसपी गौरव सिंह ने किसी बात को लेकर थप्‍पड़ मार दिया। इसके बाद बृजेश सूद ने उनको लात मार दिया। एसपी गौरव सिंह का कहना है कि सीएम के सुरक्षा प्रभारी ने उनके साथ बद्तमीज की है।