गोड्डा। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने बड़ा खुलासा किया है। उनका दावा हे कि छापेमारी में करीब 300 करोड़ की संपत्ति मिली है। उन्होंने रांची के अशोक नगर की पिछले 20 साल में हुई सभी रजिस्ट्री की जांच कराने की मांग भी की है।
डॉ दूबे ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘पूजा सिंघल IAS के CA ने बड़ा खुलासा किया, झारखंड के कई अधिकारियों के पैसे, जमीन, हवाला के साथ कल की ED की कारवाई में लगभग 300 करोड़ की सम्पत्ति मिली, अशोक नगर रांची के सभी रजिस्ट्री पिछले 20 साल की जरूर जांच होनी चाहिए’
सांसद ने आगे लिखा है, झारखंड के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए @dir_ed व उनके अधिकारियों को बधाई, मुख्यमंत्री जी व बसंत सोरेन जी की सदस्यता यदि चुनाव आयोग समाप्त करेगा तो यह बयान बताता है कि परिवार की एकमात्र विधायक सीता सोरेन जी नई मुख्यमंत्री होंगी व पीछे से भ्रष्टाचार जारी रहेगा।‘
डॉ दूबे ने छापेमारी के बाद शुक्रवार की रात ट्विट किया था, ‘पूजा सिंघल जी IAS खान व उद्योग सचिव झारखंड के परिवार,मित्र, CA,गुर्गों के पास मिले पैसे की गिनती के लिए मशीन की जरूरत पड़ी। मुख्यमंत्री गरीबों का पैसा लुटेरों की तरह लूटने वाले आपके साथ, क्या झारखंड का आंदोलन आपके पिताजी ने लुटेरों को संरक्षण देने के लिए बनाया था?’
सांसद ने लिखा है, ‘जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार में शामिल CA सुमन सिंह को ED ने गिरफ़्तार कर लिया, यदि कोर्ट ने रिमांड दे दिया तो तोता सबकुछ का खुलासा कर देगा।‘