- कुलपति ने एनएसएस झंडा दिखाकर विद्यार्थियों को विदा किया
रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का चार सदस्यीय विद्यार्थियों का दल मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) में 25 से 31 मई तक आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेगा। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने सोमवार को एनएसएस झंडा दिखाकर विद्यार्थियों के इस दल को रवाना किया।
कुलपति ने इस शिविर को विद्यार्थियों के लिए देश के विभिन्न संस्कृति एवं कलाओं से परिचित होने और इससे जुड़ने का खास अवसर बताया। विद्यार्थियों को अपने प्रदेश की संस्कृति एवं कलाओं के बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना व्यक्त की।
मौके पर डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल, डीन वानिकी डॉ एमएस मल्लिक और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े पदाधिकारियों में प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके झा, प्रोग्राम ऑफिसर (वानिकी) डॉ जय कुमार और प्रोग्राम ऑफिसर (वेटनरी) डॉ प्रवीण कुमार भी मौजूद थे।
शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवक विद्यार्थियों के दल में रांची कृषि महाविद्यालय के अभिजीत कुमार, रांची वेटनरी महाविद्यालय के गगन श्री बंकिरा, रांची वानिकी महाविद्यालय के शिखा कुमारी और कृषि महाविद्यालय, गढ़वा के मलय कुमार महतो शामिल है।
शिविर के दौरान दल द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों में शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, लोक नृत्य व लोकगीत तथा शैक्षणिक कार्यक्रम, भाषण एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
यह शिविर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना, कोलकाता द्वारा राजा एलएन खान महिला महाविद्यालय, मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) में आयोजित किया जा रहा है।