पटना में 20 प्रतिशत तक बढ़ेगा ऑटो किराया, प्रति स्टॉप इतने रुपए महंगा हो जाएगा सफर

देश बिहार
Spread the love

पटना। पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। इस बीच पटना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वालों को तगड़ा झटका लग सकता है। अगले सप्ताह से प्रति स्टॉप दो रुपए ऑटो से सफर महंगा हो जाएगा। साथ ही रिजर्व ऑटो किराए में भी 15 से 20 फीसदी तक की वृद्धि होगी।

बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ एक्टू की चितकोहरा बाजार सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। संघ के महासचिव मुर्तजा अली और उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि उन लोगों ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमत में हुई लगातार वृद्धि को देखते हुए उसके अनुरूप ऑटो किराया की दरों में वृद्धि करने की मांग की है।

अगर एक सप्ताह के भीतर आरटीए की ओर से ऐसा नहीं किया गया, तो अगले सप्ताह से ऑटो का किराया वे लोग खुद से बढ़ा देंगे। वहीं ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि वह परिवहन आयुक्त के पास किराए में 30 फीसदी बढ़ोतरी की अपनी मांग रखेंगे।