
मुंबई। ड्रग्स मामले में एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को NCB से क्लीनचिट मिल गई है। NCB की SIT ने विशेष NDPS कोर्ट में 6000 पन्नों की चार्जशीट दायर की, जिसमें NCB ने बताया कि उनके पास ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिसके आधार पर आर्यन खान का नाम चार्जशीट में डाला जा सके।
कोर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले की चार्जशीट में हुआ खुलासा है कि अर्बाज़ मर्चेंट को आर्यन खान ने कहा था ड्रग्स मत लेकर आना NCB बहुत एक्टिव हो गई है और अगर वो ऐसा करेगा तो समस्या में फंस सकता है। NCB ने यह भी साफ़ कर दिया है उनके पास ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जो यह साबित करे कि आर्यन खान के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट से संबंध थे और इस मामले में उन्होंने कोई षड्यंत्र रचा हो आर्यन खान ने एनसीबी अधिकारी आशीष रंजन के सामने यह स्वीकार किया कि उसने साल 2018 में पहली बार गांजा का सेवन किया, तब से वह गांजा का सेवन कर रहा है।
उसको नींद नहीं आ रही थी जिसके कारण उसने इंटरनेट पर देख कर इसका सेवन करना शुरू किया। आर्यन खान ने NCB के अधिकारी के सामने जो बयान दिया था उसका जिक्र एनसीबी द्वारा दायर की गई चार्जशीट में किया गया है।