उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के बरेली में आज तड़के सुबह हुए एक सड़क हादसे में सात लोगों ने दम तोड़ दिया। यह घटना फतेहगंज पश्चिमी के दिल्ली बरेली हाइवे पर हुआ है। दिल्ली से मरीज लेकर पीलीभीत जा रही एक एंबुलेंस डिवाइडर तोड़कर एक मिनी ट्रक में घुस गई। हादसे में मरीज की भी मौत हो गई।
मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं। रिपोर्ट मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने से एंबुलेंस डिवाइडर के पार जाकर मिनी ट्रक से भिड़ गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।