बिहार में जातिगत जनगणना के लिए 1 जून को सर्वदलीय बैठक, कैबिनेट में प्रस्ताव हो सकता है पेश

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में जातिगत जनगणना कराने को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक एक जून को होगी। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी दलों के सहमति के बाद इसकी पुष्टि कर दी है। इस बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में किया जाएगा।

चौधरी के अनुसार इस बैठक के बाद कैबिनेट में इस सम्बंध में प्रस्ताव लाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे अब जातिगत जनगणना के लिए सर्वदलीय बैठक जल्द करेंगे। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिना देर किए राज्य में जातिगत जनगणना कराने की मांग की है। वो और उनकी पार्टी इस संबंध में कोई दलील सुनने को तैयार नहीं है।