तेज रफ्तार से आ रही मेट्रो ट्रेन के सामने अचानक कूदा शख्स, फिर…

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के उद्योग भवन स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने ट्रैक के सामने कूद गया। दिल्ली के उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर रविवार सुबह आ रही ट्रेन के आगे ट्रैक पर कूदने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के हुडा सिटी सेंटर की ओर जाने वाले प्लेटफॉर्म से शख्स कूदा था।

सुसाइड करने वाले इस मृतक की पहचान अभी पूरी तरह से नहीं हो पाई है और उसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। हालांकि, उसके पास से न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही कोई पहचान पत्र। पुलिस इस मामले की जांच में पूरी तरह से जुट चुकी है।

इस घटना के कारण सुबह के पीक आवर में दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का संचालन कुछ देर के लिए बाधित रहा। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि ट्रेनें काफी देर तक नहीं चल पाईं।