नई दिल्ली। दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आज शुक्रवार की शाम तीन मंजिली व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गयी।
अबतक कुल 16 शव बरामद किये गये हैं। हालांकि 26 लोगों की जिंदा जलने से मौत होने की खबर आ रही है।तीसरी मंजिल की तलाशी अभी करनी बाकी है। दिल्ली फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने ये जानकारी दी।
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि तीन मंजिली इस व्यावसायिक इमारत में कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं।
आम लोगों के मुताबिक काफी लोग अभी भी हैं लापता हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस बल और दमकल के अधिकारी मौजूद हैं।


