नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अपने 60 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये सभी पुलिसवाले थर्ड बटालियन के हैं और ईद पर लगी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित थे। निलंबन के अलावा इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। निलंबित होने वालों में एसआई, एएसआई से लेकर कांस्टेबल तक की रैंक के पुलिसकर्मी हैं।
ईद के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बटालियन के कुल 500 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। थर्ड बटालियन के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मंगलवार तड़के दिल्ली स्थित सदर बाजार इलाके के ईदगाह चौक के आसपास थी। सुबह चार बजे से ड्यूटी शुरू होनी थी और नौ बजे के बाद इन जवानों को इलाके में गश्त करना था। दिल्ली पुलिस परशुराम जयंती पर शोभायात्रा को देखते हुए विशेष एहतियात बरत रही थी लेकिन ये सभी जवान ईदगाह चौक की ड्यूटी पूरी करे बिना और किसी को बताए बिना घर लौट गए।

हालांकि जब उनकी तलाश शुरू हुई तो 15 पुलिसकर्मियों ने वापस आकर गश्त शुरू कर दी मगर तब तक सभी अनुपस्थित पुलिसकर्मियों की सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुकी थी।