पटना। राज्य सरकार ने 13 जिलों के डीएम समेत 38 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 35 आईएएस अधिकारी हैं। शनिवार की देर रात सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन 13 जिलों के नए डीएम की तैनाती की गई है। इनमें भोजपुर, जहानाबाद, शेखपुरा, अररिया, बेगूसराय, मधुबनी, किशनगंज, वैशाली, नवादा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, बांका व शिवहर शामिल हैं।
मधुबनी के डीएम अमित कुमार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है। वहीं अरवल, लखीसराय, नवादा, बांका व मधुबनी के एसपी समेत आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। किशनगंज के डीएम आदित्य प्रकाश कृषि विभाग के निदेशक बनाए गए हैं। वैभव चौधरी को विज्ञापन एवं प्रावैधिकी विभाग का निदेशक बनाया गया है। चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अधिसूचना के मुताबिक शिक्षा विभाग के सचिव और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार, एसी-एसटी कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को जेल आइजी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
निबंधन महानिरीक्षक बी कार्तिकेय धनजी को बिहार ग्रामीण विकास एवं लोक प्रशासन संस्थान के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार एवं वित्त विभाग के अपर सचिव मिथिलेश मिश्र को बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।