100 साल के बुजुर्ग ने 100 मीटर रेस में बनाया World Record, कहा…

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। सोशल मीडिया में एक बुजुर्ग का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें 100 वर्षीय एक बुजुर्ग दौड़ प्रतियोगिता में हवा से बातें करता दिखाई दे रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे इस 100 वर्षीय धावक ने ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में न केवल हिस्सा लिया, बल्कि ऐसी दौड़ लगाई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बता दें कि इस 100 वर्षीय लेस्टर राइट ने अमेरिका के सबसे पुराने ट्रैक एंड फील्ड मीट पेन रिले में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 100 मीटर की दूरी मजह 26.34 सेकंड में पूरी कर ली। वहीं उन्होंने 2015 में डोनाल्ड पेलमैन के 26.99 सेकंड में रेस पूरी करने का रिकॉड भी तोड़ दिया।

लेस्टर राइट के मुताबिक, ‘अगर आप किसी रेस में दौड़ने जा रहे हैं तो आप हमेशा फर्स्ट आने के बारे में सोचें। मुझे पता नहीं लोग सेकंड या थर्ड आने के लिए कैसे रेस में दौड़ते हैं।’