रांची। आग की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा देशभर में ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ आयोजित किए जा रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार को रांची के कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में अग्निशमन प्रभारी दिलीप राम केसरी, रवि कुमार साव और लालन यादव ने विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।
अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि अग्नि से सुरक्षा के लिए रखरखाव संबंधी निर्धारित उच्च मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें। ज्वलनशील वस्तुओं के भंडारण और प्रयोग के लिए पर्याप्त जगह का प्रयोग करें। मल्टी सॉकेट कनेक्शन से बचें। किसी भी बहुमंजिला भवन में आग लगने पर सुरक्षित वैकल्पिक सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि आग लगने पर भगदड़ से बचें। इस क्रम में अग्नि से सुरक्षा के विभिन्न तरीकों के अलावे पदाधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। कार्यक्रम में को-ऑर्डिनेटर आशा राज मीनू सहाय सहित अन्य उपस्थित थे।