दरभंगा में सिलिंडर फटने से दो बच्चों की मौत, दो झुलसे, 10 घर जलकर राख

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार को घरेलू सिलेंडर फटने से 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। साथ ही 2 लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। सिलेंडर ब्लास्ट के कारण 10 घर जल कर राख हो गये। घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है।

जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान में खाना बनाने के दौरान एक घर में ये हादसा हुआ। मृतकों की पहचान 10 वर्षीय मौसम कुमारी, 8 वर्षीय मेहर कुमारी के रूप में हुई। सूचना के बाद नारायणपुर गांव पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के काम में जुटी है।