नई दिल्ली। लीग 2022 के 30वें मुकाबले में आज राजस्थान और कोलकाता के बीच लड़ाई होगी। राजस्थान ने इस सीजन खेले पांच में से तीन मैच जीते हैं तो वहीं कोलकाता ने छह में से तीन मैच जीते हैं और तीन में उन्हें हार मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ने की कोशिश करेंगी। बता दें, दोनों टीमों के बीच खेले गए 24 में से 13 मैच कोलकाता ने जीते हैं तो वहीं 9 में राजस्थान को जीत मिली है।
कोलकाता में हो सकता है ये बदलावः
पिछले मैच में कोलकाता ने दो खिलाड़ियों का डेब्यू कराया था और दोनों ने ही निराश किया था। हालांकि, इस मैच में अधिक बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले अमन खान को बाहर करके शिवम मावी की वापसी कराई जा सकती है।
संभावित एकादश :
फिंच, वेंकटेश, श्रेय्स (कप्तान), राणा, रसेल, जैक्सन (विकेटकीपर), कमिंस, नरेन, उमेश, अमन और चक्रवर्ती।
राजस्थान में होगी बोल्ट की वापसीः
पिछले मैच में हल्की चोट के कारण ट्रेंट बोल्ट नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है। बोल्ट की जगह पिछला मैच खेलने वाले जिम्मी नीशाम को बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा रासी वान डर डूसेन को भी बाहर करके डैरिल मिचेल को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश :
बटलर, पडिक्कल, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल, हेटमायर, अश्विन, पराग, बोल्ट, कुलदीप, कृष्णा और चहल। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।