रांची। आम तौर पर ट्रैफिक का उल्लंघन करने पर पुलिस चालान करती है। इसे अब ऑनलाइन जमा करने का प्रावधान भी किया गया है। पैसा जमा नहीं करने पर कार्रवाई हो सकती है। हालांकि चालान जमा करने के लिए इस नंबर से फोन आने पर सावधान रहें। रांची ट्रैफिक एसपी ने लोगों को इस संबंध में सतर्क किया है।
ट्रैफिक एसपी के मुताबिक आमजनों और अपचारी द्वारा ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि यातायात नियम उल्लघंन के विरुद्ध चालानित राशि को जमा करने के लिए दूरभाष संख्या 7430913202, 8881903768, 9918282497, 7430858761, 8343967226 एवं 8343951816 से कॉल किया जा रहा है। मोबाईल पर भेजे गये लिंक https://rzp.io/i/s3Cf090a1 पर चालान की राशि जमा करने के लिए बोला जा रहा है। एसपी के मुताबिक ये फर्जी कॉल हैं। भेजे गये लिंक पर क्लिक नहीं करें। कोई भी भुगतान नहीं करें।
एसपी ने आमजन और अपचारियों को सूचित किया है कि रांची यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट https://echallan.jhpolice.gov.in और https://echallan.parivahan.gov.in पर ही ऑन-लाईन चालान जमा करें। किसी भी तरह के चालान संबंधी समस्या के लिए रांची यातायात पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबर 8987790772 एवं 8987790782 में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।