शुभम कुमार
गावां (गिरिडीह)। गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र की नगवां पंचायत के मुखिया सोनी खातून के पति मो मेराजुद्दीन को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सरेआम गोली मारने की धमकी दी। धमकी भरे कॉल के बाद उन्होंने गावां थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। जांच कर धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग किया है।
इस संबंध में मेराजउद्दीन ने बताया कि उसके पास एक नया नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने सरेआम गोली मारकर हत्या करने की बात कही। उसने कॉल कर कहा कि तुमने गलती की है। इसलिए तुम्हारे सामने आकर तुन्हें गोली मरेंगे। हालांकि मेराजुद्दीन ने कई बार उनसे नाम पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने अपना नाम नहीं बताया। फोन काट दिया।
मुखिया पति ने बताया कि कॉल काटने के बाद उसी नंबर पर कॉल बैक किया। किसी दूसरे व्यक्ति ने कॉल उठाया और कहा कि यह नंबर मुंबई का है। कहा किसी अज्ञात व्यक्ति ने उससे फोन मांगकर कॉल किया था। गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा है कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।