कोलकाता। इस पुलिस जवान की तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। उसने ऐसा काम किया है कि लोगों से रहा नहीं जा रहा है। इस जवान का नाम सार्जंट प्रकाश घोष है। वह कोलकाता पुलिस में कार्यरत है। ट्रैफिक विंग संभाल रहा है।
दरअसल, प्रकाश अपनी ड्यूटी पूरी शिद्दत से निभाते हैं। इसके बाद गरीब बच्चे को शिक्षित करने का काम भी करते हैं। एक बच्चे को पढ़ाने के दौरान उनकी तस्वीर किसी ने खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
इस तस्वीर को छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। उन्होंने लिखा है, ‘सुगम, सुरक्षित यातायात के साथ गरीब बच्चे को शिक्षित कर उसका सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करते हैं, @KolkataPolice के सार्जंट प्रकाश घोष।
#Khaakhi का काम बुराइयां खत्म करना है और अशिक्षा अनेक बुराइयों की जननी है।
