नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होलसिम ग्रुप भारत से अपना 17 साल पुराना कारोबार समेटने की तैयारी में है। वहीं होलसिम ग्रुप ने अपनी दोनों लिस्टेड कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड को सेल पर डाल दिया है।
बताया जा रहा है कि होलसिम ग्रुप अपना भारतीय कारोबार बेचने के लिए JSW और अडानी समूह समेत अन्य कंपनियों से बातचीत कर रही है। जेएसडब्ल्यू और अडानी समूह दोनों ने हाल ही में सीमेंट सेगमेंट में एंट्री ली है। दोनों ही समूह के पास सीमेंट कारोबार को बढ़ाने की योजनाएं हैं। श्री सीमेंट जैसी स्थानीय कंपनियों से भी संभावित बिक्री को लेकर संपर्क साधा गया है।
भारतीय सीमेंट बाजार में अभी आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सबसे बड़ी कंपनी है। अल्ट्राटेक के पास हर साल 117 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन करने की क्षमता है। होलसिम ग्रुप की दोनों लिस्टेड कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड की संयुक्त क्षमता 66 मिलियन टन सालाना है, जो भी समूह इन दोनों सीमेंट कंपनियों को खरीदेगा, वह एक झटके में भारत जैसे महत्वपूर्ण बाजार में नंबर दो की हैसियत में आ जाएगा। इस कारण वैसी ग्लोबल सीमेंट कंपनियों का मन भी टटोला जा रहा है, जो भारतीय सीमेंट बाजार में दिलचस्पी दिखाती आई हैं।