ऊपर से गुजर गई ट्रेन, लड़की ने फोन पर बात करना नहीं छोड़ा, देखें लाइव वीडियो

देश
Spread the love

नई दिल्ली। कुछ वीडियो एसे होते हैं जिनका वायरल होना समाज के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता लेकिन एक संदेश के रूप में एक सबक के रूप में उसके बारे में बताया जाना बेहद जरूरी हो जाता है। एसा ही एक वीडियो सामने आया है जो जानबूझकर बना या बनाया गया यह तो नहीं बताया सकते लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि एसी कोई भी हरकत आप लोग न करें। वीडियो में एक लड़की फोन पर बात करते करते पटरी पर लेट जाती है और उसके ऊपर से गुजर जाती है एक पूरी रेलगाड़ी। और यह कोई स्टूडियो में शूट किया गया वीडियो नहीं है बल्कि सच में रेलवे स्टेशन में शूट हुआ वीडियो है।

वीडियो यहां देखें

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बेखयाली में फोन पर बात करते हुए रेलवे पटरियों पर खड़ी है, उसे यह भी होश नहीं है कि पटरियों पर यूं खड़े होना कितना जोखिम भरा है। वह अचानक पटरी पर लेट जाती है और उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर जाती है। ट्रेन के गुजर जाने के बावजूद भी वह फोन पर बात करना बंद नहीं करती। बल्कि बात करते हुए उठ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स उस पर तरह तरह के कमेन्ट कर रहे हैं। इस वीडियो पर बहुत ही ज्यादा प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके बारे में ज्यादा डिटेल नहीं मिल पायी है। लड़की आत्महत्या के इरादे से गई थी या गलती से फोन पर बात करते करते पहुँच गई इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।