उत्तर प्रदेश। जब पुलिस ही महिला के सम्मान के खेलेगी। तब उसे कौन बचाने आएगा। ताज़ा मामला यूपी के जालौन से सामने आया। यहां तैनात एख दारोगा की करतूत ने खाकी को शर्मशार होना पड़ा है। दारोगा ने फेसबुक के जरिये बरेली की महिला को पहले अपने प्रेमजाल में फसाया और फिर होटल में कोल्डड्रिंक में नशा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दारोगा अब महिला को उसकी क्लिपिंग इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा है।
युवती की तहरीर पर दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बरेली के कैंट इलाके में रहने वाली युवती का आरोप है कि जालौन जिले के रामपुरा थाने में तैनात दारोगा से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद उससे बातचीत होने लगी। होटल में मिलने गए और उसने मुझे नशीली चीज़ पिलाकर मेरा जबरन रेप किया। जब मैं गर्भवती हुई तो दिसम्बर 2021 में फारूर्खाबाद ले जाकर मेरा गर्भपात करा दिया और फिर मंदिर में दिखावे के लिये शादी कर ली और घर ले जाकर रखा।
कुछ दिन बाद जब प्रदीप की पत्नी आयी तो मुझे पता लगा कि प्रदीप पहले से शादीशुदा है। महिला मुस्लिम समुदाय की है। महिला की तहरीर पर कैंट थाने में 376, 313 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।