कोल्ड ड्रिंक पी रही थी युवती, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अपराध उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस ने एक युवती को पकड़ा है। जिंस और कुर्ता पहने जेल चौराहे पर पहुंची युवती ने कमर में तमंचा खोंस रखा था। वह कोल्ड ड्रिंक पी रही थी तभी युवती पर स्वॉट टीम की नजर पड़ी तो महिला पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद महिला सिपाही ने युवती की तलाशी ली और उसके कमर में खोंसा गया तमंचा निकाला।

पुलिस तुरंत युवती को गिरफ्तार कर थाने ले और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। खबर के मुताबिक, स्वॉट टीम प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ जेल तिराहे पर थे। तभी पास में ही कोल्ड ड्रिंक पी रही एक युवती पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने देखा कि युवती की कमर में तमंचा लगा हुआ था। युवती की चेकिंग के लिए उन्होंने तत्काल महिला पुलिस को बुला लिया।

महिला सिपाही ने युवती को पकड़ा और उसकी कमर से तमंचा निकाला तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। युवती ने पूछताछ में अपना नाम करिश्मा बताया। उसने कहा कि वह घिरोर के ओय में अपने फूफा के यहां रह रही है।

उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। युवती का आरोप है कि परिवार के लोग उसकी हत्या कर जमीन हड़पना चाहते हैं, इसलिए वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा रखती है। पुलिस उसके बारे में अन्य जानकारी भी हासिल करने में जुटी है।