नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे उत्तरी दिल्ली नगर निगम को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में एनडीएमसी की ओर से चलाए जा रहे अवैध निर्माण की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में अभी यथास्थिति बहाल रखी जाए। मामले में अगली सुनवाई सुनवाई कल यानी गुरुवार को होगी। यहां पिछले दिनों हनुमान जयंती पर जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें नौ लोग घायल हुए थे। अदालत का आदेश आने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इसका पालन किया जाएगा।