सीतामढ़ी के कुख्यात इंदल महतो की नेपाल में हत्या, कई मामलों का था वांछित

अपराध देश बिहार
Spread the love

सीतामढ़ी। बड़ी खबर बिहार से आ रही है। सीतामढ़ी जिले के कुख्यात इंदल महतो की नेपाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह सोनबरसा में चौकीदार पुत्र की हत्या के मामले का वांछित था।

मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के सर्लाही जिला मुख्यालय के मलंगवा में नगरपालिका-9 कृष्णामती कंपाउंड पूर्व रिंग रोड के समीप अज्ञात हमलावरों ने इंदल को गोली मार दी। उसे इलाज के लिए मलंगवा स्थित प्रादेशिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी सीमा कुमारी पूर्व पंचायत समिति सदस्य हैं। सूचना के बाद परिजन नेपाल के लिए रवाना हो गये हैं।