नई दिल्ली। कोयला संकट की वजह से बिजली की आपूर्ति पर असर पड़ा है। दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत ज्यादातर राज्यों में कई घंटों तक रोजाना बिजली की सप्लाई ठप हो रही है। रेल मंत्रालय ने ट्रेनों की 753 यात्राओं को कैंसिल कर दिया है, ताकि कोयला लेकर जा रहीं ट्रेनों को देरी न हो। रद्द की गईं ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, ट्रेनों की ये ट्रिप्स 10 दिनों तक की अनुमानित अवधि के लिए स्थगित होने की संभावना है। आपूर्ति में सहायता के लिए कुल 533 कोयला रेक को ड्यूटी पर लगाया गया है। भीषण गर्मी के बीच जम्मू कश्मीर से आंध्र प्रदेश तक रोजाना दो घंटे से लेकर आठ घंटों तक कटौती हो रही है।
सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (सीईए) की डेली कोल स्टॉक रिपोर्ट में कहा गया है कि 165 थर्मल पावर स्टेशनों में से 56 में 10 फीसदी या उससे कम कोयला बचा है और कम-से-कम 26 के पास पांच फीसदी से कम स्टॉक बचा है। भारत की 70 प्रतिशत बिजली की मांग कोयले से पूरी होती है।