ऐसा काम भी करती है पुलिस, देखें वीडियो

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्‍ट्र। आम तौर पर पुलिस की छवि लोगों की नजर में सही नहीं है। रौब जमाने, तंग करने, परेशान करने की बनी हुई है। हालांकि कुछ पुलिस वालों के कारण उनकी यह इमेज  नहीं है। पुलिस वाले इससे भी अलग हटकर कई काम करते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्व‍िटर एकाउंट पर साझा किया है। इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा है,

मानवता व मानवीय मूल्यों की रक्षा में तटस्थ हूँ,

मैं #Khaakhi हूँ, हर पल, हर प्राणी की सेवा में समर्पित हूँ.

मालशेज घाट, महाराष्ट्र की घटना.