रामगढ़। रामगढ़ में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। गिद्दी थाना क्षेत्र दत्तो में दामोदर नदी में चल रहे बालू घाट पर अपराधियों ने धावा बोल पोकलेन मशीन को आग लगा दी। अपराधियों ने बालू घाट पर हवाई फायरिंग भी की। घटना के बाद यहां दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार दत्तो बालू घाट पर बालू खनन, लोडिंग और ट्रांसपोर्टिंग मे पोकलेन मशीन के साथ कई हाईवा, डंपर और ट्रैक्टर लगे हुए थे। बालू घाट पर धावा बोल अपराधियो ने दहशत फैलाते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग की।
उसके बाद पोकलेन मशीन के चालक के साथ मारपीट की और हुंडई कंपनी की पोकलेन मशीन को आग लगा दी। पोकलेन मशीन की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। घटना को अपराधियों या उग्रवादियों ने अंजाम दिया, अब तक पुष्टि नहीं हुई है।