जिला स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ी सम्‍मानित

खेल
Spread the love

रांची। रांची जिला मिक्स बॉक्सिंग संघ के तत्‍वावधान में 24 अप्रैल, 2022 को एक दिवसीय जिला स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन रिसालदार बाबा गेस्ट हाउस में किया गया। मुख्‍य मुख्य अतिथि हाजी रऊफ गद्दी और विशेष अतिथि मोहम्मद अकबर इमाम थे।

सभी खिलाड़ि‍यों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में डायनामिक फिटनेस अकादमी फर्स्ट, नेपाल हाउस क्लब सेकेंड और बुंडू लुब थर्ड आया।

समापन समारोह के अतिथि हाजी रउफ गद्दी और विशिष्ट अतिथि ग्रैंड मास्टर विजय कुमार लिम्बू, मो अकबर इमाम, मोहम्मद इरफान अंसारी, गुलाम गौस, अजय कुमार नाग और फारूक थे।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉली सिंह, जमील अंसारी, सिंटू कुमार, हिमांशु कुमार, सोनू साहू, प्रदीप प्रामाणिक, नेहाल कुरैशी सैफुल्लाह अंसारी ने सहयोग किया। यह जानकारी मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी।