मुजफ्फरपुरः एसएसपी ने एक साथ 37 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें वजह

देश बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में औचक निरीक्षण पर निकले एटीएस के एडीजी रविंद्र शंकरण ने थाना क्षेत्रों के कई पुलिसकर्मियों को थाने में आराम फरमाते और काम में लापरवाही बरतते हुये पकड़ा। पुलिसकर्मियों की इस कार्यशैली से गुस्साये एडीजी ने एक साथ 37 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश एसएसपी को दिया।

जानकारी के अनुसार एडीजी के आने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जिले के वरीय पदाधिकारियों से लेकर थानेदार तक की टीम सुबह चार बजे तक ऑन रोड रही। जब एडीजी रवींद्र शंकरण थानों में पहुंचकर पुलिस कार्रवाई और थाने रिकॉर्ड का हाल देखा।

उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश एसएसपी को दिया। एसएसपी जयंतकांत ने 12 थानों और ओपी में तैनात 37 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।