मुजफ्फरनगर : आठ मुसलमानों ने अपनाया हिंदू धर्म, मिले हिंदू नाम

देश
Spread the love

मेरठ। मेरठ के दो परिवारों के आठ लोगों ने मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है। घर वापसी के लिए उनका शुद्धिकरण यशवीर आश्रम बघरा में शुद्धि यज्ञ के साथ किया गया।

बघरा स्थित योगसाधना यशवीर आश्रम में शुद्धियज्ञ में मेरठ के दो परिवारों के आठ मुस्लिमों की शुद्धि करके घर वापसी कराई गई और पुन: हिन्दू धर्म में दीक्षित किया गया।आचार्य मृगेन्द्र ब्रह्मचारी ने वेद के मंत्रों से विधि-विधानपूर्वक यज्ञ हवन व पूजन संपन्न कराया। मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बनने वाले सभी आठ लोगों ने अपने मुस्लिम नाम भी त्याग दिए हैं और हिंदू नाम रख दिए हैं।

इस बाबत एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि उन्हें पेपर के माध्यम से जानकारी मिली है। कोई तनाव न हो इसलिए एसओ तीतावी और शाहपुर को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है।